Movie prime

Habits of UPSC Aspirant: IAS अफसर बनने के लिए आज ही अपनाएं ये आदतें, हर कदम पर मिलेगी सफलता 

 

Habits of UPSC Aspirant : देश के हर युवा का सपना होता है कि वे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके IAS, IPS अधिकारी बनें. IAS अफसर बनने के लिए पढ़ाई के साथ कई अच्छी आदतें भी होनी चाहिए.

आज हम आपको एक कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बता रहे है जिसे आज से ही अपनी लाइफ में शुरू कर दें. इन आदतों को अपनाने से  IAS बनना आसान हो जाएगा. 

1. समय का पाबंद होना

सबसे जरूरी चीज है कि हर रोज समय पर उठना और तय समय पर पढ़ाई करना. अगर आप समय के पांबद है तो आपको IAS बनने में कोई परेशानी नहीं होगी. समय छात्रों का सबसे बड़ा हथियार है. 

2. रोज पढ़ाई की आदत

हर रोज 6 से 8 घंटे मन लगा कर पढ़ाई करना. UPSC की तैयारी सालों तक चलती है. अगर आप पढ़ाई करते समय बीच-बीच में लंबे ब्रेक लेते है तो पढ़ाई का रिदम टूट जाता है. 

3. अखबार और खबरों पर नजर

UPSC की तैयारी के लिए सबसे जरूरी चीज है कि आप करंट अफेयर्स यानी देश-दुनिया की खबरों से जुड़े रहे. रोज अखबार पढ़ना और न्यूज पर नजर रखना जरूरी है. IAS की परीक्षा में जनरल नॉलेज के सवाल भी पूछे जाते है. अखबार और खबरों पर नजर रखने से आपको परीक्षा में मदद मिलती है. 

4. लिखने की प्रैक्टिस

UPSC की मेंस परीक्षा लिखित परीक्षा होती है. इसमें दिए गए समय पर लिखना जरूरी होता है. इसके लिए आपको अच्छे तरीके से लिखने की कला आनी चाहिए. लिखित परीक्षा के लिए आप हर रोज लिखने की प्रैक्टिस करें. इससे आपकी स्पीड भी बढ़ेगी और प्रजेंटेशन भी बेहतर होगा.

5. गलतियों से सीखना

छात्र टेस्ट देकर अपनी गलतियों का सुधार सकते है. गलतियों को सुधारने से परीक्षा में किसी भी तरह की गलती नहीं होती. तभी आप परीक्षा में सफल हो सकते है.