6 बार हुए फेल तो टूट गया हौसला फिर पिता की एक सलाह ने बना दिया IPS, किसान के बेटे की सक्सेस स्टोरी
UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा को लाखों की संख्या में अभ्यर्थी देते हैं लेकिन सफलता कुछ को ही मिलती है।
सबसे आपने बड़े बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा कि " हार हो जाती है जब मान लिया जाता है और जीत हो जाती है जब ठान लिया जाता है " । आज हम आपको आईपीएस ऑफिसर ईश्वरलाल गुर्जर की कहानी बताएंगे जिसने मुश्किलों से लड़ते हुए इस लाइन को सचकर दिखाया है। ईश्वर लाल गुर्जर पांच परीक्षाओं में फेल हो गए लेकिन आज वह एक आईपीएस ऑफिसर है।
आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा की कहानी के जैसे ही ईश्वर लाल गुर्जर की कहानी है। भीलवाड़ा के ईश्वर लाल गुर्जर दसवीं क्लास में फेल हो गए लेकिन उन्होंने उसके बाद तीन बार यूपीएससी की परीक्षा पास कर दिखाइ।
साल 2011 में ईश्वर लाल गुर्जर दसवीं क्लास में फेल हो गए। उनका नंबर बेहद काम आया था जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ने का मन बना लिया। तब उनके पिता ने उन्हें एक सलाह दी जो उनके लाइफ में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई । उनके पिता सुवा लाल गुर्जर ने कहा कि इतनी जल्दी घबराने की जरूरत नहीं है। आज तुम शिक्षा का महत्व भले नहीं समझो लेकिन भविष्य में समझ जाओगे।
इसके बाद उन्होंने दसवीं की परीक्षा दी जिसमें उन्हें 54% मार्क्स हासिल की है और फिर 12th में उन्हें 68% नंबर मिला। प्राइवेट से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। उसके बाद उन्होंने अच्छे परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की।
यूपीएससी 2023 में AIR-555 हासिल कर IPS बने गए। 2024 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने AIR-483 रैंक हासिल की है। कभी 10वीं में फेल होकर निराश होने वाले ईश्वर लाल गुर्जर हिंदी मीडियम से होते हुए तीन बार यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर चुके हैं। उनकी कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा से कम नहीं है जो असफलता से हार मान लेते हैं।