Movie prime

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम समय-सीमा बढाई

 

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम समय-सीमा बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार बिना विलंब शुल्क के 6 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह तारीख आईआईटी गुवाहाटी ने बढ़ाई है।

गेट परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी। इसके तहत 7, 8, 14 और 15 फरवरी को परीक्षा का आयोजन होगा। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। इसके लिए
प्रवेश पत्र 2 जनवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा परिणाम की घोषणा 19 मार्च को होगी। यह परीक्षा मप्र में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और सतना में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा देश के लगभग सभी बड़े शहरों में भी यह परीक्षा होगी। मप्र का जोनल कॉर्डिनेटिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी कानपुर है। अभ्यर्थी परीक्षा शहर के लिए तीन शहरों का चयन कर सकते हैं। गेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर टेस्ट पेपर और सिलेबस भी अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी इन्हें डाउनलोड कर तैयारी के लिए उपयोग कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस संबंधी जानकारी भी अपलोड कर दी गई है।