Movie prime
Haryana news: 9वीं-12वीं के 8 नवंबर तक भर सकते हैं एनरोलमेंट रिटर्न
 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर एवं सचिव मुनीश शर्मा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एनरोलमेंट रिटर्न भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।

स्थाई राजकीय/अराजकीय मान्यता प्राप्त एवं बोर्ड से स्थायी सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय व गुरुकुल/विद्यापीठ बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

सभी विद्यालय मुखिया हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए 150 रुपए प्रति विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों के प्रवासी विद्यार्थियों के लिए 200 रुपए प्रति विद्यार्थी एनरोलमेंट शुल्क के साथ 13 अक्टूबर से 8 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात विलम्ब शुल्क सहित जमा करवा सकते हैं। विद्यार्थियों के एनरोलमेंट रिटर्न भरते समय विद्यालयों द्वारा विद्यार्थी के आधार नम्बर के साथ पिता का आधार नम्बर भी दर्ज किया जाना अनिवार्य है।