Movie prime

Engineering College : 108 साल पहले इस शहर में शुरू हुआ था ये Engineering College, 20 छात्रों ने शुरू की थी पढ़ाई 

 

Karnataka First Engineering College : हमारे देश में कई इंजीनियरिंग कॉलेज है. जिसमें आज लाखों छात्र पढ़ते है. आज हम आपको एक ऐसे कॉलेज के बारे में बता रहे है जिसे 20 छात्रों ने शुरू किया था.

हम बात कर रहे है यूनिवर्सिटी विश्वेश्वरैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (The University Visvesvaraya College of Engineering)की. इस कॉलेज को 108 साल पहले सिर्फ 20 छात्रों के साथ शुरू किया गया था.

ये कर्नाटक के पहला इंजीनियरिंग कॉलेज था. इस कॉलेज भारत रत्न सर एम.विश्वेश्वरैया (Sir M Visvesvaraya) ने 1917 में स्थापित किया था. पहले यूनिवर्सिटी विश्वेश्वरैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कहा जाता था.

ये देश का पांचवां इंजीनियरिंग कॉलेज है. उस समय इस कॉलेज में 2 ही कोर्स सिविल और मैकेनिकल ब्रांच ही होती थी. अब ये कॉलेज बैंगलोर विश्वविद्यालय (Bangalore University) से संबद्ध है.

आज इस कॉलेज में 6 इंजीनियरिंग कोर्स इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर विज्ञान, इंफॉर्मेशन साइंस और सिविल इंजीनियरिंग है. फिलहाल इस कॉलेज में 3,300 से ज्यादा छात्र पढ़ाई  करते है.

इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Common Entrance Test) या एप्टीट्यूड टेस्ट पास करना होगा और कांउसलिंग प्रक्रिया  को पूरा करना होगा.

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशम लेने के लिए स्टूडेंट्स को गेट (GATE) या फिर स्नातकोत्तर सीईटी (Postgraduate CET) परीक्षा पास करनी होगी.