जेईई मेन 2026 का पहला सेशन 21 से 30 जनवरी और दूसरा सेशन 1 से 9 अप्रैल के बीच होगा। पहले सेशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर है। परीक्षा शहर की जानकारी जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होगी। अब तक करीब 1.60 लाख आवेदन हो चुके हैं। हर विद्यार्थी एक सेशन में केवल एक ही आवेदन कर सकता है। इस बार रंगीन फोटो लगानी होगी, जिसमें चेहरे का लगभग 80% हिस्सा स्पष्ट दिखे और दोनों कान साफ दिखाई दें। फोटो व हस्ताक्षर का बैकग्राउंड हल्का और चेहरा स्पष्ट होना चाहिए। एक से अधिक आवेदन मिलने पर फॉर्म निरस्त किया जा सकता है और अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित भी हो सकता है। आवेदन से लेकर परिणाम तक की पूरी प्रक्रिया को एक्सपर्ट्स से समझें...
आवेदन करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान; जेईई मेन से जुड़े छात्रों के जरूरी सवालों के जवाब
आवेदन भरते समय क्या सावधानी बरतें?
A. विद्यार्थी जेईई मेन वेबसाइट पर अपना, माता-पिता का नाम, जेंडर, जन्मतिथि, पहचान संख्या, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता और पासवर्ड डालकर लॉग-इन बनाएं। आवेदन करते समय जानकारी बोलकर भरें और जन्मतिथि, मोबाइल व ईमेल की जांच करें। फॉर्म सबमिट करने पर आवेदन संख्या मिलेगी।
Q. क्या फॉर्म भरते समय कक्षा 12वीं की जानकारी भी देनी होगी?
A. दूसरे चरण में विद्यार्थी को नेशनलिटी, स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी, कैटेगरी, परीक्षा केंद्र और 10वीं-12वीं की जानकारी भरनी होगी। इस बार
पहली बार 12वीं की डिटेल और रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा गया है। स्टेट कोड वही भरें जहां से 12वीं पास की हो, और यदि इम्प्रूवमेंट दे रहे हैं तो वही राज्य लिखें जहां से पहली बार पास हुए थे।
Q. आधार कार्ड को लेकर क्या गाइडलाइन है?
A. तीसरे चरण में विद्यार्थी को फोटो, हस्ताक्षर और 10वीं की मार्कशीट स्कैन कर अपलोड करनी होगी। धूप का चश्मा या मास्क नहीं चलेगा, पर सामान्य चश्मा मान्य है। इस बार लाइव फोटोग्राफ अनिवार्य है, जो आधार फोटो से ऑटो-मैच होगा। यदि मिलान न हो, तो आधार में नई फोटो अपडेट करनी होगी।
आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे करना है?
A. परीक्षा शुल्क डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से भरें। भुगतान के बाद कन्फर्मेशन पेज जांचें और उसका प्रिंट निकालें। इसकी कम से कम चार प्रतियां सुरक्षित रखें।
कैटेगरी प्रमाण पत्र को लेकर क्या सावधानी रखें?
A. कैटेगरी सर्टिफिकेट नवीनतम और अपडेटेड होना चाहिए। पुराने या एक्सपायर सर्टिफिकेट मान्य नहीं होंगे।
Q. क्या परीक्षा शहर का चयन पते के आधार पर होगा?
A. विद्यार्थी को वर्तमान या स्थायी पते के अनुसार ही परीक्षा शहर चुनना होगा। आधार के पते से चयन नहीं होगा। प्राथमिकता के बावजूद पहला विकल्प केंद्र मिलना जरूरी नहीं है।
Q. पेपर पैटर्न क्या रहेगा?
A. कुल 300 अंकों के 75 प्रश्न होंगे। पेपर-1 और पेपर-2 (भाग-1) में प्रत्येक विषय के दो
सेक्शन होंगे। सेक्शन-A में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और सेक्शन-B में संख्यात्मक उत्तर वाले प्रश्न शामिल रहेंगे। गलत उत्तरों पर नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।
Q. परीक्षा की औपचारिकताएं और समय क्या रहेगा?
A. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में दो पारियों में होगी। परीक्षा की पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। एडमिट कार्ड में दिए गए समय के अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। NTA की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा।


