जीवन में आई मुश्किलें लेकिन नहीं मानी हार, कठिनाइयों से लड़कर सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना अफसर, पढ़े आशीष की कहानी
MPPSC Result 2024: बीते दिन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में 2024 के चयन सूची जारी। राज्य के कई होनहार बच्चों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस रिजल्ट में एक सिक्योरिटी गार्ड के बेटे का नाम भी है जिसने मुश्किलों से लड़कर सफलता पाई है। उमेश पांडे जो गुजरात में रहकर सिक्योरिटी गार्ड का नौकरी करते हैं उनके पुत्र ने भी इस परीक्षा को पास किया है और ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर उनका सिलेक्शन हुआ है।
तीसरे प्रयास में मिली सफलता
2022 में भी आशीष ने इस परीक्षा दिया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद 2023 में भी उन्होंने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी और वह इंटरव्यू तक पहुंचे और इस बार उनका चयन हो गया है। आशीष को उम्मीद है कि 2023 का रिजल्ट आने पर वह डिप्टी कलेक्टर बन सकते हैं।
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं आशीष के पिता
आशीष का जन्म बेहद ही साधारण परिवार में हुआ है और उन्होंने अपनी शुरुआत की पढ़ाई सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर हाई स्कूल इटोरा से पूरा किया। इसके बाद उन्होंने हायर सेकेंडरी की पढ़ाई और कॉलेज की पढ़ाई सतना से पूरा किया। पीसीएस की तैयारी के लिए वह इंदौर चले गए थे। अनिल पांडे हायर सेकंडरी विद्यालय में उनके बड़े भाई शिक्षक है। उनकी दो बहन जानवी और ज्योति है जिनका विवाह हो चुका है।
आशीष पांडे इतवारा गांव के रहने वाले हैं और उनके पिता लंबे समय से गुजरात में रहकर एक फार्मा कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का नौकरी करते हैं। मुश्किलों से लड़ने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। कड़ी संघर्ष के बदौलत उन्हें पीसीएस परीक्षा में सफलता मिली है। आशीष का कहना है कि अगली परीक्षा में वह हर हाल में एसडीएम बन जाएंगे और इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आशीष की कहानी हमें सिखाती है कि मुश्किल परिस्थितियों में हार नहीं मानना चाहिए।