Movie prime

Chartered Accountant: 19 साल की ये लड़की बनी दुनिया की सबसे यंग CA, युवाओं के लिए बनी एक मिसाल 

 

CA Nandini Agrawal : हमारे देश में UPSC, SSC, JEE, NEET और CA की परीक्षाएं सबसे कठिन मानी जाती है. इन सभी परीक्षाओं को पास करना नामुकिन होता है. हर साल लाखों लोग इन परीक्षाओं में हिस्सा लेते है. बहुत कम लोग होते है जो इन परीक्षाओं को पास कर पाते है.

आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बता रहे है जो दुनिया की सबसे यंग CA बन गई है. हम बात कर रहे है नंदिनी अग्रवाल(CA Nandini Agrawal) की. नंदिनी मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की रहने वाली है.

नंदिनी का जन्म 18 अक्टूबर 2001 को हुआ था. हाल ही में नंदिनी ने एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. नंदिनी ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल परीक्षा में टॉप कर इतिहास रच दिया. नंदिनी दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला CA बनने का गौरव प्राप्त किया है.

साल  2021 में ICAI द्वारा आयोजित CA फाइनल (न्यू कोर्स) परीक्षा दी और मात्र 19 साल, 8 महीने और 18 दिन की उम्र में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की. नंदिनी ने इस परीक्षा में कुल 800 में से 614 नंबर यानी 76.75% नंबर हासिल किए.

नंदिनी को ये उपलब्धि को 29 नवंबर 2021 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा भी मान्यता दी गई. नंदिनी पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहीं है. नंदिनी ने 13 साल की उम्र में 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर ली और 15 साल की उम्र में उन्होंने 12वीं कक्षा पास कर ली.

नंदिनी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुरैना के विक्टर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल से की.  नंदिनी ने जुलाई 2021 में CA की फाइनल परीक्षा दी, तब वे महज 19 साल की थी. नंदिनी का रिजल्ट  3 सितंबर 2021 को घोषित हुआ. जब रिजल्ट घोषित हुआ तब नंदिनी 19 साल 330 दिन की थी.