CET Result Update: हरियाणा में CET की परीक्षा हुई सफलतापूर्वक संपन्न, अब रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट
CET Exam Result 2025: हरियाणा प्रदेश में 26 जुलाई से शुरू हुई कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET Exam 2025) की परीक्षा आज 27 जुलाई को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। इस परीक्षा को प्रदेश के विभिन्न जिलों में 26 और 27 जुलाई को 4 शिफ्टों में आयोजित किया गया था। इस परीक्षा को देने हेतु हरियाणा के साथ दूसरे राज्यों से भी बड़े स्तर पर अभ्यर्थी पहुंचे थे। CET की परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी अब इस परीक्षा के परिणाम (CET Exam Result) का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। जो परीक्षार्थी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET Result 2025) के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद पहले सभी चार शिफ्टों में लिए गए एग्जाम की आंसर शीट (CET Answer Key) जारी की जाएगी।
जल्द ही की किया जाएगा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का प्रणाम घोषित
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार विभाग परीक्षा पूर्ण होने के बाद अब जल्द ही इस परीक्षा का प्रणाम घोषित करने की तैयारी में जुट गया है। उन्होंने बताया कि पहले विभाग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की चारों शिफ्टों में ली गई परिक्षा के प्रश्न पत्रों की आंसर (CET Exam 2025 Answer Key) की जारी की जाएगी। इसके बाद विभाग द्वारा आंसर की से संबंधित शिकायतें दर्ज करने हेतु एक निश्चित तारीख निर्धारित की जाएगी।
यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जल्द ही इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। एक अनुमान के अनुसार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET Exam Result) का शिक्षा परिणाम हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा एक महीने के अंदर निकाला जा सकता है। हालांकि परिणाम जारी करने को लेकर एचएसएससी बोर्ड द्वारा अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं किया गया है।
हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम की चौथी और आखिरी शिफ्ट आज हुई खत्म
हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET Exam 2025) एग्जाम की चौथी और आखिरी शिफ्ट को विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। बता दें कि इस परीक्षा हेतु हरियाणा सरकार ने बड़े लेवल पर तैयारियां की थी। आज 27 जुलाई को परीक्षा समाप्त होने के बाद बाहर आए परीक्षार्थियों ने अंतिम शिफ्ट के प्रश्न पत्र को थोड़ा हार्ड बताया। परिक्षार्थियों के अनुसार आज की शिफ्ट में हरियाणा GK थोड़ा हार्ड था और मैथ के सवालों ने भी टेंशन देने का काम किया। हालांकि अब प्रदेश में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम की चौथी और आखिरी शिफ्ट खत्म होने के बाद परीक्षार्थी परिणाम (CET Exam Result) जारी होने का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।