Movie prime

CET : हरियाणा में ग्रुप सी पदों के लिए होने वाले CET के आवेदन के लिए दोबारा खुलेगा पोर्टल

 

ग्रुप सी पदों के लिए होने वाले सी ईटी के आवेदन के लिए दोबारा पोर्टल नहीं खोले जाएंगे, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में इसकी याचिका खारिज कर दी है। सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल परविंदर सिंह चौहान ने कोर्ट में कहा कि जिस अभ्यर्थी ने अपना जाति प्रमाण पत्र किसी भी कारण अपलोड नहीं किया है तो उन्हें राहत मिलेगी। जाति प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए पोर्टल खोला जाएगा।

लास्ट तारीख से पहले आवेदन करने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल करेक्शन के लिए खोला जाएगा।

जिससे वह अपनी गलती सुधार सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे या रिजर्व कैटेगरी का लाभ न उठा पाने वाले अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आग्रह किया था कि ग्रुप सी के सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल दोबारा खोला जाए। साथ ही जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कर लिया है उन्हें ठीक करने के लिए भी समय दिया जाए।


याचिकाकर्ताओं ने कहा कि वह अन्य अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग से संबंध रखते हैं। एचएसएससी में न्यूनतम सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए कहा था। इसके लिए सरल पोर्टल पर आवेदन किया था लेकिन यह सर्टिफिकेट समय पर नहीं बन पाए। जिस वजह से हमें जनरल कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन करना पड़ा।