Movie prime

CET : करेक्शन के लिए 10 दिन में खोला जा सकता है पोर्टल, 17 तक रिजल्ट की संभावना

 

ढाई माह पहले हुए ग्रुप-सी के लिए सीईटी के परिणाम का रास्ता साफ हो गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से नॉर्मलाइजेशन से जुड़े मामले में याचिका खारिज की गई है।

ऐसे में अब हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा सीईटी का परिणाम जारी करने में अड़चन दिखाई नहीं दे रही है। इससे पहले ओबीसी के सर्टिफिकेट को लेकर करेक्शन करने के लिए पोर्टल खोला जाएगा। करेक्शन के लिए तीन दिन का समय दिया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो 10 अक्टूबर तक पोर्टल खोला जा सकता है। सीईटी का परिणाम भी 17 अक्टूबर तक घोषित किया जा सकता है। इसके बाद ग्रुप-डी सीईटी की प्रक्रिया शुरू होगी। सीईटी 26 एवं 27 जुलाई को हुई थी। 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।