CBSE प्री-बोर्ड परीक्षाएं 11 दिसंबर से शुरू होंगी
Nov 7, 2025, 10:38 IST
CBSE से संबद्ध सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 11 दिसंबर से शुरू होंगी। शिक्षा निदेशालय ने इसकी तिथियां जारी कर दी हैं। 10वीं की परीक्षाएं 20 दिसंबर को खत्म होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 27 दिसंबर तक चलेंगी। सरकारी स्कूलों में परीक्षा दो पारियों में होगी।
पहली सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेगी। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले छात्रों को प्रश्न पत्र दिया जाएगा, ताकि वे उसे ध्यान से पढ़ सकें। 10वीं कक्षा का पहला पेपर साइंस और 12वीं का पहला पेपर गणित और भूगोल का होगा। जिन विषयों की तिथियां तय नहीं हुई हैं, उनकी परीक्षा स्कूल अपने स्तर पर करेंगे।


