CBSE : सीबीएसई ने विद्यार्थियों को दी बड़ी सौगात, हरियाणा, यूपी सहित सात जगह पर बनाए क्षेत्रीय कार्यालय
नए कार्यालय गुरुग्राम, लखनऊ, रायपुर-रांची, अगरतला, ईटानगर और गंगटोक में स्थापित किए गए हैं। इनसे पहले 17 क्षेत्रीय कार्यालय कार्यरत हैं
सीबीएसई ने देशभर के विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। सीबीएसई ने विद्यार्थियों की समस्याओं को निपटाने करने के लिए उनके नजदीक ही क्षेत्रीय और उप क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थापना की है। शैक्षिक और प्रशासनिक कामकाज को बेहतर बनाने के लिए सीबीएसई ने सात नए क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने का फैसला किया है।
इससे विद्यार्थियों और स्कूलों को सहूलियत होगी। जहां पर अपने नजदीक जाकर ही समस्याओं का समाधान कर सकते है। इससे जहां विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, वहीं निजी व सरकारी स्कूलों के स्टाफ को भी फायदा होगा।
सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह निर्णय दिसंबर 2024 में वित्त समिति की मंजूरी के बाद लिया गया। इसे शासी निकाय के अनुमोदन और शिक्षा मंत्रालय की मंजूरी भी मिल गई है। नए कार्यालय गुरुग्राम, लखनऊ, रायपुर-रांची, अगरतला, ईटानगर और गंगटोक में स्थापित किए गए हैं। इनसे पहले 17 क्षेत्रीय कार्यालय कार्यरत हैं।
लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय में यह जिले होंगे शामिल
अयोध्या, इटावा, कानपुर, रायबरेली और उन्नाव सहित 30 जिलों का क्षेत्राधिकार होगा। यह भी सितम्बर तक कार्य शुरू करेगा। अभी यूपी में सिर्फ प्रयागराज में ही क्षेत्रीय कार्यालय है।
गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय में यह जिले होंगे शामिल
फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और सोनीपत सहित हरियाणा के 12 जिलों का क्षेत्राधिकार होगा। यह सितम्बर तक कार्य शुरू करेगा।
रायपुर-रांची क्षेत्रीय कार्यालय में यह जिले होंगे शामिल
क्षेत्राधिकार पूरे छत्तीसगढ़ पर होगा। यहां कामकाज शुरू हो चुका है।
उप-क्षेत्रीय कार्यालय
त्रिपुरा में अगरतला में सितम्बर में कामकाज शुरू होगा। अरुणाचल में ईटानगर और सिक्सिम में गंगटोक में कामकाज शुरू हो चुका है।
अभी यह हैं क्षेत्रीय कार्यालय
अजमेर, प्रयागराज, देहरादून, दिल्ली ईस्ट, दिल्ली वेस्ट, भुवनेश्वर, पटना, पंचकुला, चंडीगढ़, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, पुणे, बेंगलूरू, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, नोएडा और दुबई में क्षेत्रीय कार्यालय बनाए गए है, लेकिन अब इनकी संख्या को बढ़ा दिया है। सीबीएसई से संबंधित सभी कामकाज उनके द्वारा बनाए गए क्षेत्रीय कार्यालय में होंगे और कोई भी व्यक्ति उस जिले के क्षेत्रीय कार्यालय में जा सकता है।