BPSC Result 2025: BPSC ने Assistant Engineer का रिजल्ट किया जारी, इतने लोग हुए पास
Sep 3, 2025, 18:12 IST
BPSC Result 2025 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को पास कर पाना बहुत कठिन होता है. बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके सरकारी अधिकारी बनते है.
हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पथ निर्माण विभाग में सहायक अभियंता (Assistant Engineer) पद का रिजल्ट जारी किया है. आयोग ने कुल 124 सफल अभ्यर्थियों की नई सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर अपलोड की है.
यह संशोधित परिणाम विज्ञापन संख्या 02/2017 के तहत जारी किया गया है. बता दें कि ये संशोधित परिणाम पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद जारी हुआ है.
जिन उम्मीदवारों का BPSC में चयन हुआ है, उन्हें पथ निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के पद पर नियुक्त किया जाएगा. परीक्षा और इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग ने पहले चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की.