BPSC Exam: जा रहे है BPSC 71वीं परीक्षा देने तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 71वीं पीटी परीक्षा 13 सितंबर 2025 को होने वाली है। इसमें 470000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह सचिव सत्य प्रकाश शर्मा और संयुक्त सचिव कुंदन कुमार में परीक्षा से जुड़ी तैयारी की जानकारी साझा की है और उन्होंने कहा कि आयोग और जिला प्रशासन दोनों के तरफ से परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शी और सुनिश्चित बनाने की तैयारी भी कर ली गई है।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
परीक्षा 13 सितंबर को राज्य के 370 जिलों के टोटल 912 सरकारी स्कूल और कॉलेज में एक ही पाली में ली जाएगी। बता दे की परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 के बीच होगी और अभ्यर्थियों को 6 सितंबर से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी दे दी गई है। 11 सितंबर को हर परीक्षार्थी को अपना परीक्षा केंद्र पता चल जाएगा।
इस बार केवल सरकारी स्कूल और सरकारी कॉलेज को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है किसी भी निजी स्कूलों को शामिल नहीं किया गया है। आयोग ने इस बात की जानकारी दी है कि दिव्यांग कैंडिडेट्स को उनके होम डिस्ट्रिक्ट में सेंटर दिया जाएगा और महिला अभ्यर्थी को भी अधिकतर अपने जिले के आसपास ही सेंटर दिया जाएगा। राजधानी पटना में 500 स्टूडेंट के लिए 70 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा नियंत्रक में जानकारी दिया कि आपको परीक्षा शुरू होने के सवा दो घंटे पहले यानी की 9:30 से 11:00 के बीच सेंटर पहुंचना होगा इसके बाद आपको इंट्री नहीं मिलेगी। लेट होने पर किसी भी तरह की माफी नहीं होगी। ओएमआर शीट पर परीक्षा लिया जाएगा और इस बार 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। अगर आपका तीन सवाल गलत होता है तो आपका एक सही उत्तर कट जाएगा। परीक्षा के दौरान आपको किसी भी तरह की उड़नता नहीं करनी है वरना BPSC हमेशा के लिए आपको निष्कासित कर देगा।