Board Exam Result: 10वीं, 12वीं कक्षा का परिणाम आज दोपहर 12:00 बजे के बाद होगा जारी, यहां करें फटाफट चेक
UP Board exam result live: उत्तर प्रदेश राज्य में दसवीं (UP 10th exam result) और बारहवीं (UP 12th exam result) कक्षा के बच्चों का परीक्षा परिणाम का इंतजार आज खत्म हो रहा है। प्रदेश में शिक्षा विभाग आज दोपहर 12:00 बजे के बाद बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम जारी करने जा रहा है।
पाठकों को बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी करने की घोषणा कर दी है। शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में आज दोपहर 12:30 पर रिजल्ट लाइव कर दिया जाएगा।
लाखों बच्चों का इंतजार हुआ खत्म
उत्तर प्रदेश राज्य में आज परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों बच्चों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। शिक्षा विभाग की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश की स्कूली बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। परीक्षाफल जारी करने की तारीख का एलान करने के बाद तकरीबन 54 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार 25 अप्रैल, यानी आज दोपहर 12:00 के बाद समाप्त हो जाएगा।
दोपहर 12:30 पर होगा 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित
उत्तर प्रदेश राज्य में आज 25 अप्रैल को शिक्षा विभाग दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम (UP Board exam result) जारी करेगा। 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा प्रयागराज स्थित UPMSP मुख्यालय से की जाएगी।
UPMSP द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम आज दोपहर को ऑनलाइन जारी किया जाएगा। अंक तालिकाएं प्रणाम घोषित करने के बाद विद्यार्थियों को स्कूलों से प्राप्त होगी। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे आज 25 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी करेगा।
ऐसे करें परीक्षा परिणाम चेक
उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा आज दोपहर 12:30 पर 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। आप भी अगर 10वीं और 12वीं परीक्षा का जारी होने वाला परीक्षा परिणाम चेक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in वेबसाइट पर विकसित करनी होगी। इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको परीक्षा परिणाम चेक करने का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।