Bihar Teacher Recruitment: BPSC ने स्पेशल स्कूलों में टीचर के पदों पर निकाली भर्तियां, आज ही करें आवेदन
Bihar Teacher Recruitment : अगर आप भी बिहार के निवासी है और नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने स्पेशल स्कूलों में टीचर के 7,279 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. इचछुक उम्मीदवार BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हो चुकी है.
सभी उम्मीदवार 28 जुलाई,2025 तक अपना आवेदन दे सकते है. प्राइमरी टीचर क्लास 1 से 5 तक 5,534 पदों पर भर्ती होगी और अपर प्राइमरी टीचर क्लास 6 से 8 तक 1,745 पदों पर भर्ती होगी.
योग्यता और उम्र सीमा
- प्राइमरी टीचर क्लास 1 से 5 तक के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% नंबरों के साथ 12वीं पास होनी चाहिए. भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्पेशल एजुकेशन में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) या इसके बराबर का सर्टिफिकेट चाहिए.
- अपर प्राइमरी टीचर क्लास 6 से 8 तक उम्मीदवारों के पास 50% नंबरों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. RCI का वैलिड CRR (सेंट्रल रिहैबिलिटेशन रजिस्टर)नंबर होना जरूरी. साथ में सबसे जरूरी स्पेशल एजुकेशन में बीएड डिग्री भी चाहिए.
- जनरल पुरुष: 18 से 37 साल
- जनरल महिला, OBC, MBC (पुरुष और महिला), SC, ST (पुरुष और महिला):18 से 40 साल यानी उम्र के मामले में खासकर महिलाओं और रिजर्व कैटेगरी के लिए थोड़ी राहत दी गई है.
इतनी होगी सैलरी
इन पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवार को 25,000 से 28,000 रुपए प्रति महीना की सैलरी दी जाएगी.
ऐसे होगा सिलेक्शन और एग्जाम का पैटर्न
1. रिटन एग्जाम: ये आपका पहला टेस्ट होगा.
2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: पास होने के बाद आपके सर्टिफिकेट्स चेक किए जाएंगे.
3. फाइनल मेरिट लिस्ट: आखिर में मेरिट लिस्ट बनाकर सिलेक्शन होगा.
क्वेश्चन टाइप: मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ)
कुल सवाल: 150
कुल नंबर: 150 (हर सही जवाब के लिए 1 नंबर)
निगेटिव मार्किंग: नहीं है, यानी गलत जवाब देने की कोई निगेटिव नहीं.
टाइम लिमिट: 150 मिनट (2.5 घंटे).
आवेदन की फीस
SC, ST, दिव्यांग और महिलाएं - 200 रुपए.
जनरल और बाकी कैटेगरी - 750 रुपए.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
- New Registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- फॉर्म को ध्यान से भरें और सब्मिट करें.
- फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें.