Bihar Police कांस्टेबल भर्ती के लिए इस दिन होगा फिजिकल टेस्ट, होनी चाहिए इतनी हाइट
CSBC Bihar Police Constable Physical Test 2025 Date : जो लोग बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा में पास हुए है उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बिहार पुलिस में कांस्टेबल के लिए 19838 पदों पर भर्ती होगी.
बता दें कि बिहार पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती के लिए होने वाले फेज टू एग्जाम यानी फिजिकल टेस्ट होने वाली है. उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट दिसंबर 2025 में होगी. उसी के साथ बिहार सिपाही के 4361 पदों पर लिखित परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित होगी.
सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 जुलाई से छह अगस्त तक छह चरणों आयोजित की गई थी. अगर आप बिहार पुलिस में कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में पास हो चुके है तो आप सेकेंड फेज की तैयारी शुरू कर दें.
इतनी होनी चाहिए लंबाई
- अनारक्षित (जनरल) और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- न्यूनतम 5 सेन्टीमीटर
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के पुरूषों - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर
- सभी वर्गों की महिलाओं - कम से कम 155 सेन्टीमीटर
सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)
अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए
बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के पुरुषों के लिए न्यूनतम
बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर
फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर
इतना होना चाहिए वजन
सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम होना चाहिए.