BEML Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं को मिल रहा है BEML में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
BEML Recruitment 2025 : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो अब आपकी तलाश पूरी होने वाली है. हाल ही में बीईएमएल लिमिटेड ने सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है.
बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार BEML की आधिकारिक वेबसाइट bemlindia.in पर जाकर सिक्योरिटी गार्ड, फायर सर्विस पर्सनल भर्ती के लिए आवेदन दे सकते है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 12 सितंबर, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.
योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या इसके बराबर होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास सुरक्षा से संबंधित काम में लगभग 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bemlindia.in पर जाएं.
- उसके बाद ‘Careers’ सेक्शन पर जाकर ‘Current Recruitments’ विकल्प पर क्लिक करें.
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन कर अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोन नंबर आदि जानकारी पूरी भरें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को एंटर करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- उसके बाद डिटेल्स को भरकर फोटोग्राफ, हस्ताक्षर समेत अन्य डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें.
- उसके बाद आवेदन फीस भरकर फार्म को सबमिट कर दें.
- लास्ट में फॉर्म को डाउनलोड और प्रिंट आउट निकाल लें.
इतनी मिलेगी सैलरी
चयन होने के बाद उम्मीदवार को शुरुआत के दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा. साथ ही साल में प्रति माह 20,000 रुपये सैलरी दी जाएगी.
उसके बाद दूसरे साल 23,500 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी. उम्मीदवार को Wage Group B में रख सकते हैं. इस दौरान 16,900 से लेकर 60,650 रुपये के बीच हर महीने सैलरी मिल सकती है.