Movie prime

Bank Of Maharashtra में जनरलिस्ट ऑफिसर के 500 पदों पर होगी भर्तियां, हर महीने मिलेगी 93000 रुपये सैलरी

 

Bank Of Maharashtra Recruitment 2025 : अगर आप ग्रेजुएट है और किसी सरकारी बैंक में नौकरी करने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 500 जनरलिस्ट ऑफिसर (स्केल II) के पदों पर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. सभी इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि कल यानी 13 अगस्त,2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्केल II और स्केल III के पदों पर बहाली की जाएगी. 

योग्यता और आयुसीमा 

- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए या चार्टर्ड अकाउंटेंट होना चाहिए. 

- उम्मीदवार की उम्र  31 जुलाई, 2025 तक 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 1180 रुपये

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी : 118 रुपये

सैलरी

उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें हर महीने 93,960 रुपये  सैलरी दी जाएगी. 

ऐसे होगा चयन 

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.