Movie prime

AWES Recruitment 2025: आर्मी पब्लिक स्कूलों में PGT, TGT और PRT पदों पर मिल रहा है नौकरी करने का अवसर, कल है लास्ट डेट 

 

AWES Recruitment 2025 : अगर आप भी बच्चों को पढ़ाने का सपना देख रहे है तो अब आपका ये सपना पूरा होने वाला है. हाल ही में शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (AWES) ने देश के विभिन्न आर्मी पब्लिक स्कूलों में प्राइमरी टीचर (PRT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों भर्तियां निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 5 जून, 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार कल यानी 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते है.

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com पर जाकर जल्द आवेदन कर सकते है. फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 22 से 24 अगस्त तक खुली रहेंगी. 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

- PGT पद के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री B.Ed (NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान) से होनी चाहिए. 

- TGT पद के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंक के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री  B.Ed (NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान) से होनी चाहिए. 

- PRT पद के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंक के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री, B.El.Ed / 2 साल का D.El.Ed  (NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान) से होनी चाहिए. 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (OST), इंटरव्यू, टीचिंग स्किल और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. वहीं, AWES ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट 20 और 21 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी.

आयु सीमा

उम्मीदवारों का अधिकतम आयु 55 साल होनी चाहिए. 

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 385 रुपये प्रति कैंडिडेट आवेदन शुल्क देना होगा. 

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com पर जाएं.

- होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें.

- मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को सही साइज में अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

- इसके बाद फॉर्म को चेक करने के बाद सबमिट कर दें.

- लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें.