Army JAG Branch Recruitment : भारीतय सेना में होती है ये स्पेशल JAG ब्रांच, इसके लिए हर महीने मिलती है 1.77 लाख तक सैलरी
Army JAG Branch Recruitment : अगर आप भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. आप जज एडवोकेट जनरल (JAG) भारतीय सेनाओं की एक लीगल ब्रांच में नौकरी कर सकते है. भारतीय सेनाओं (आर्मी, नेवी और एयरफोर्स) में कई कोर, ब्रांच और डिवीजन हैं.
सभी पदों की अलग-अलग भूमिकाएं होती है. JAG के अधिकारी सेना में कानूनी सलाहकार की भूमिका निभाते हैं. भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल ब्रांच कोर्ट मार्शल और अन्य सैन्य न्यायिक कार्यवाही में कानूनी सहायता देती है.
जज एडवोकेट जनरल (JAG) भी सेना में कमीशंड ऑफिसर होते हैं. इन पदों के अधिकारियों को लेफ्टिनेंट/सब लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन मिलता है. इन अधिकारियों की ड्यूटी फ्रंट लाइन पर लड़ने की नहीं, बल्कि कानूनी और प्रशासनिक होती है.
इन पदों के लिए उम्मदीवार के पास एलएलबी (LLB)की डिग्री और बार काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. साथ ही इसके लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 27 साल तक होनी चाहिए.
जज एडवोकेट जनरल (JAG) में ऑफिसर का सेलेक्शन एसएसबी(SSB) इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होता है. इन पदों के लिए अधिकारी को पे लेवल-10 और पे स्केल 56,100 – 1,77,500 होता है.