Agent Recruitment 2025: 10वीं पास वाले कर सकते है डाक विभाग में नौकरी, बस करना होगा ये काम
Sirohi Postal Department Agent Recruitment : अगर आप 10वीं पास है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. हाल ही में भारतीय डाक विभाग ने जालोर और सिरोही जिले में जीवन बीमा (PLI) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) के 100 नए डायरेक्ट बीमा एजेंटों के पदों पर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. इन पदों पर बीमा कंपनी के पूर्व एजेंट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, भूतपूर्व सैनिक, स्वरोजगार करने वाले और अन्य युवा आवेदन कर सकते है.
इसके लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना जरूरी है. आवेदन करने के लिए आप नजदीकी डाकघर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. सभी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र 1 सितंबर 2025 तक कार्यालय समय में सिरोही मंडल के अधीक्षक डाकघर कार्यालय, अरविंद पेवेलियन के सामने, सिरोही में जमा करवाए जा सकते हैं.
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. भारतीय डाक विभाग ने डाक जीवन बीमा योजना की शुरुआत 1 फरवरी 1884 को गई थी.