AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी के 197 पदों पर होगी बहाली, ये लोग कर सकते है अप्लाई
AAI Apprentice Recruitment 2025 : अगर आप प्राइवेट नौकरी से परेशान हो गए है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के कुल 197 अप्रेंटिस पदों पर बहाली की जाएगी.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. सभी उम्मीदवार जल्दी से अपना आवेदन दे दें कहीं मौका छूट न जाएं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया 11 जुलाई, 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी उम्मीदवार 11 अगस्त, 2025 तक अप्लाई कर सकते है.
योग्यता
उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट्स, ITI और डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इतना मिलेगा स्टाइपेंड
उम्मीदवारों का चयन होने के बाद ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. जिसमें- आईटीआई अप्रेंटिस को 9000 रुपये प्रति महीने, डिप्लोमा अप्रेंटिस को 12000 रुपये प्रति महीने और ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 150000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाई nats.education.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि जरूरी जानकारी भरें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त हुए लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट, फोटो और सिग्नेचर सही साइज में अपलोड करें.
- ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसे एक बार चेक जरूर से कर लें.
- लास्ट में आवेदन फॉर्म भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट और डॉक्यूमेंट के आधार पर किया जाएगा. जिसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट होगा.