स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की तीन पोस्ट पर 996 वैकेंसी जारी की है। आवेदन 23 दिसंबर तक किया जा सकता है। वैकेंसी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों में वीपी वेल्थ (छह साल अनुभव), एवीपी (तीन साल का अनुभव) वेल्थ और कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के पदों पर भर्ती होगी। जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 750 रुपए रहेगी। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को आवेदन फीस जमा करने से छूट दी गई है। योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
वीपी के पदों के लिए एमबीए होना जरूरी
वीपी वेल्थ (एसआरएम) पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं 60% नंबरों के साथ MBA (बैंकिंग/फाइनेंस /मार्केटिंग) वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। एवीपी वेल्थ पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। फाइनेंस / मार्केटिंग / बैंकिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन वाले कैंडिडेट्स को वेटेज दिया जाएगा। ग्राहक संबंध कार्यकारी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
इस आयु सीमा के कैंडिडेट्स पात्र
वीपी वेल्थ पदों के लिए आयु 26 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एवीपी वेल्थ के लिए उम्र 23 से 35 वर्ष से बीच और ग्राहक संबंध कार्यकारी पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 से 35 वर्ष से बीच होनी चाहिए।

