Movie prime

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली 10वीं 12वीं पूरक परीक्षाएं इस दिन से होगी

 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सेकंडरी (10वीं), सीनियर सेकंडरी (12वीं) (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की पूरक परीक्षाएं 25 सितंबर से आरम्भ होंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि सेकंडरी एवं सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) सीटीपी, ओसीटीपी, रि-अपीयर, कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त उत्तीर्ण श्रेणी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षाएं 25 सितम्बर से आरम्भ होकर 18 अक्टूबर तक संचालित होंगी। सभी परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा।