Movie prime

तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव, किसानों को राहत

 

Dhaar News: शनिवार को शहर और आसपास के इलाकों में 20 दिन बाद झमाझम बारिश हुई। दोपहर में आधे घंटे के भीतर करीब डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। इससे जहां किसानों को बड़ी राहत मिली, वहीं शहर में नालों की सफाई न होने के कारण सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया। कई सड़कें तालाब जैसी नजर आईं और लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई।

सुबह से ही रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था जो शाम तक जारी रहा। लंबे समय से बारिश न होने के कारण किसानों को फसलों को लेकर चिंता थी, लेकिन शनिवार को हुई बारिश से सोयाबीन जैसी फसलों को जीवनदान मिल गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल मौसम में सक्रियता बनी हुई है और अगले सात दिन तक अच्छी बारिश की संभावना है। यह बारिश फसलों के लिए फायदेमंद रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से उठा सिस्टम अब मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों की ओर बढ़ रहा है, जिससे बारिश जारी रहेगी। इसके बाद मौसम साफ हो सकता है।

बारिश ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल दी। जिन इलाकों में नालों की सफाई का दावा किया गया था, वहां पानी भरने से हालात खराब हो गए। धारेश्वर रोड समेत कई जगह सड़कों पर दो फीट तक पानी जमा हो गया।