Movie prime

मोसार पंचायत में बनी पानी की टंकी, एक साल बाद भी घरों तक नहीं पहुंचा पानी

 

Dhaar News: मोसार ग्राम पंचायत के बड़वाई गांव में जल जीवन मिशन के तहत 69.73 लाख रुपए की लागत से पानी की टंकी बनाई गई और पाइप लाइन बिछाई गई। लेकिन एक साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया है। इस वजह से ग्रामीण गर्मी के दिनों में गंभीर जलसंकट का सामना कर रहे हैं और पीने के लिए आसपास से पानी लाना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि टंकी और पाइपलाइन तो तैयार हैं, लेकिन नलों में पानी नहीं आ रहा। कालूराम, लक्ष्मण सरदार, रामचंद्र और बसंतीलाल जैसे ग्रामीण बताते हैं कि टंकी में पहले पानी भरा गया था, लेकिन लीकेज होने के कारण सप्लाई बंद कर दी गई। वर्तमान में लोग हैंडपंप और निजी ट्यूबवेल पर निर्भर हैं।

गांव में शुद्ध पेयजल की सुविधा न मिलने से ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने बताया कि पानी की टंकी में लीकेज की समस्या अब भी बनी हुई है और समाधान की उम्मीद जताई जा रही है।

मोसार पंचायत में कुल जनसंख्या 1790 है, साक्षरता दर लगभग 75 प्रतिशत है और यह राज्य मार्ग से जुड़ा हुआ है। गांव में मुख्य रोजगार खेती और मजदूरी है।

ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन का मकसद शहरों की तरह गांवों में भी घर-घर पानी पहुंचाना था, लेकिन अब यह योजना गांव में मूर्तरूप नहीं पा रही। इसके कारण बड़वाई के लोग गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए संघर्ष कर रहे हैं।