Movie prime

सोयाबीन फसल पर वायरस और इल्ली का संकट, किसानों की बढ़ी चिंता

 

Dhaar News: मांडू और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण सोयाबीन और मक्का की फसलों पर वायरस और इल्ली का प्रकोप बढ़ने लगा है। इस बार फसलें पीली पड़ने और पत्तियां मुरझाने लगी हैं, जिससे किसानों के लिए संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सोयाबीन में पीला मोजेक वायरस, सफेद मक्खी और इल्ली के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। जब वायरस फैलता है, तो पत्तियों पर पीले धब्बे दिखाई देने लगते हैं, जिससे फसल का रंग भी बदलने लगता है।

किसानों का कहना है कि उनकी सोयाबीन फसल में पहले कुछ दिन सामान्य स्थिति थी, लेकिन धीरे-धीरे पत्तियां झड़ने लगीं और इल्ली ने हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद से फसल मुरझाने लगी, और किसानों की चिंता बढ़ गई। कृषि विभाग के अधिकारी इस समस्या का हल निकालने के लिए निरीक्षण करने की बात कर रहे हैं, लेकिन किसानों का कहना है कि समस्या पहले ही गंभीर हो चुकी है और जल्द उपाय जरूरी है।