मौसम बदलाव और जलजमाव से बढ़ा वायरल फीवर का प्रकोप
Dhaar News: सरदारपुर में मौसम में लगातार बदलाव और जलजमाव के कारण वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। यह बुखार अब पहले की तुलना में धीरे ठीक हो रहा है। सामान्यतः बुखार 4-5 दिन में ठीक हो जाता था, लेकिन अब रोगियों को ठीक होने में 7 से 10 दिन लग रहे हैं और पूरी तरह से रिकवर होने में 15 दिन तक का समय लग रहा है।
गुरुवार को सिविल अस्पताल में ओपीडी काउंटर पर लंबी कतारें लगीं। प्रतिदिन लगभग 500 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों दोनों में जुकाम, बुखार, उल्टी और दस्त के मरीज बढ़ गए हैं। अनुमान के अनुसार 50% मरीज खांसी और जुकाम के हैं, जबकि 30% पेट संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं। रोजाना लगभग 100 मरीज भर्ती भी किए जा रहे हैं।
सीबीएमओ डॉ. अरुण कुमार मोहरानी ने बताया कि लगातार बारिश और जलभराव से पानी दूषित हो रहा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ा और बीमारियों का फैलाव तेज हुआ। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे दवाइयों का पूरा कोर्स लें, मास्क पहनें, भीड़ से बचें और हाथ साफ रखें। बच्चों की अलग देखभाल करें, खिलौने, कपड़े और बर्तन साझा न करें। खाना हल्का और गर्म रखें, फास्ट फूड और ठंडे भोजन से दूर रहें।
डॉ. मोहरानी ने बताया कि बुखार के साथ शरीर में थकान, जोड़ों और कमर में दर्द, सिरदर्द और दस्त या उल्टी जैसी शिकायतें देखने को मिल रही हैं। कुछ बच्चों में टोमैटो फ्लू के लक्षण भी दिख रहे हैं, जिसमें बुखार के साथ लाल चकत्ते और मुंह में छाले पड़ जाते हैं।
मरीजों की इम्यून प्रणाली कमजोर होने के कारण इलाज अधूरा रहना संक्रमण को परिवार और आसपास के लोगों तक तेजी से फैलाने का कारण बन रहा है। इसलिए डॉक्टरों ने बार-बार यह बात दोहराई कि मरीजों को दवाइयों का पूरा कोर्स लेना और सतर्क रहना आवश्यक है।
इस बार वायरल फीवर की गंभीरता और लंबी अवधि के कारण स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को स्वच्छता और पानी की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है, ताकि रोग के फैलाव को रोका जा सके।