छड़ावद में जलजमाव और गंदगी से ग्रामीण परेशान
Dhaar News: ग्राम पंचायत छड़ावद में पिछले तीन सालों से मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी के कारण ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है। खासकर वार्ड 13 में बारिश के समय घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर जमा हो जाता है और कीचड़ व गंदगी फैल जाती है। राजपूत समाज के मंदिर के बाहर भी अक्सर गंदगी बनी रहती है।
ग्रामीणों का कहना है कि पैदल चलना और बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो जाता है। जलजमाव के कारण मच्छर पनपते हैं और बदबू के कारण सांस लेना भी कठिन हो जाता है। इसके बावजूद पंचायत नालियों का निर्माण नहीं कर रही है।
सुनीता, चंदाबाई और मेनाबाई सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उन्होंने सरपंच और सचिव से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पानी की निकासी नहीं होने के कारण समस्या लगातार बढ़ रही है और स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ रहे हैं।
गांव में हर साल निर्माण कार्य के लिए लाखों रुपए आते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जनपद पंचायत के कार्यपालक अधिकारी से शिकायत करेंगे।
इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि वर्तमान में नाली बनाने का बजट नहीं है। बजट मिलने पर ही काम किया जा सकेगा। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर जलजमाव और साफ-सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बारिश में भी गांव में सुविधाजनक जीवन सुनिश्चित हो सके।