Dhaar News: प्रधानमंत्री आवास योजना में 669 में से 161 का सत्यापन पूरा, इन्हें मिलेगी जल्द ही पहली किस्त
Dhaar News: प्रधानमंत्री आवास 2.0 में हितग्राहियों की पात्रता का सर्वे का कार्य परिषद की टीम लगातार कर रही है। इसी के तहत बुधवार को एसडीएम आशा परमार, सीएमओ आरती गरवाल ने नगर की संजय कॉलोनी में हितग्राही के मकान का सत्यापन किया। साथ ही परिषद की राजस्व टीम को आवश्यक निर्देश दिए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों के प्राप्त आवेदनों के आधार पर हितग्राहियों को पात्र या अपात्र प्रक्रिया का सत्यापन किया जा रहा है। नपं उपयंत्री आराधना डामोर ने बताया नगर में 669 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के तहत आवेदन किए थे। जिनका सत्यापन किया जा रहा है। 62 आवेदन ऐसे हैं, जो पेडिंग या अपात्र है। जबकि 161 आवेदकों का सत्यापन पूरा हो चुका है। जिन्हें योजना के तहत शासन से मिलने वाली पहली किस्त जल्द ही मिलेगी। 669 हितग्राहियों में शेष बचे आवेदकों का भी सत्यापन जारी है।
समय बचाने 227 हितग्राहियों को फोन पर दी गई थी सूचना
227 लोगों को नपं ने सूचना के माध्यम से अवगत कराकर सत्यापन का किया है। लेकिन 42 ऐसे आवेदक हैं। जिनके मोबाइल बंद होने के कारण उन्हें सूचना नहीं मिल सकी है। हालांकि नपं द्वारा कोशिश की जा रही है कि शेष आवेदनों का निराकरण भी जल्द हो सके।
घर जाकर भी कर रहे सत्यापन
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों ने आवेदन किए थे। उनके घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। 161 पात्र हितग्राहियों के आवेदनों का सत्यापन हो चुका हैं। लगातार हितग्राहियो की जानकारी जुटा रहे हैं। - आरती गरवाल, सीएमओ, नपं राजगढ़
लोकसभा चुनाव के बाद से नहीं मिला लाभ
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही हितग्राहियों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। ऐसे में हितग्राही नपं के चक्कर लगा रहे थे। हालांकि नपं द्वारा हितग्राहियों से आवेदन जरूर लिए जा रहे थे। वहीं शासन से निर्देश मिलते ही नपं पिछले एक माह से प्राप्त आवेदन का सत्यापन भी किया जा रहा है। ज्ञात हो कि योजना के बाद से नपं द्वारा अब तक 1300 से अधिक लोगों के आवास बनाए गए हैं।