बेशकीमती जमीन को फर्जी दस्तावेजों से बेचा, दो पर केस दर्ज
Dhaar News: धार शहर में करोड़ों रुपए की कीमत वाली जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचने का मामला सामने आया है। ग्राम जैतपुरा स्थित 1.56 हेक्टेयर कृषि भूमि, जो स्त्रीच्युएल रीजनरेशन मूवमेंट फाउंडेशन ऑफ इंडिया के नाम दर्ज है, को धोखाधड़ी से बेचने के आरोप में छत्तीसगढ़ निवासी रामचंद्र और मुंबई निवासी रंजीत प्रताप के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मुरैना निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि संस्था 1963 में पंजीकृत सोसायटी है और इसकी जमीन विधिवत खरीदी गई थी। शिवशम्भू सिंह के निधन के बाद जमीन के दस्तावेजों में संस्था के प्रतिनिधि का आधार कार्ड लिंक किया गया था।
आरोप है कि रामचंद्र मोहन ने खुद को संस्था का महासचिव बताते हुए फर्जी प्रबंधन समिति बनाई। 21 मई 2021 को फर्जी बैठक का प्रस्ताव तैयार किया और 21 जुलाई 2022 को रंजीत प्रताप के पक्ष में पावर ऑफ अटॉर्नी बनाई। इसके आधार पर 26 मई 2025 को विजय बहादुर सिंह और मुकेश शिवहरे के नाम पर विक्रय पत्र पंजीकृत कराया गया। इसमें जमीन की कीमत 3.48 करोड़ बताकर केवल 35 लाख का भुगतान दिखाया गया, जबकि शेष राशि के लिए पोस्ट डेटेड चेक का उल्लेख किया गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार वास्तविक भुगतान नहीं हुआ। जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।