Movie prime

पीएम यात्रा के कारण अहमदाबाद-बैतूल मार्ग पर लंबा जाम

 

Dhaar News: रात बंद मार्ग पर भारी वाहनों की कतारें लगी रहीं और रास्ते के दोनों किनारों पर ट्रक खड़े रहे। फुलमाल फाटा से गुजरात सीमा तक वाहनों का रुकना यात्रियों और ढाबों के लिए परेशानी बन गया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व कार्यक्रम के कारण मंगलवार रात करीब तीन बजे से मार्ग बंद किया गया था और बुधवार दोपहर करीब तीन बजे यातायात बहाल हुआ। कुछ वाहन आगे बढ़ पाए पर कई ट्रक राह में ही रुके रहे।

यातायात प्रबंधन ने भारी वाहनों को धार की ओर जाने से रोक कर वैकल्पिक मार्गों से भेजा; कुछ को मेघनगर व कुछ को रतलाम या राणापुर के रास्ते भेजा गया। बंद अवधि में लोकल व्यापार और आपूर्ति पर असर पड़ा।

प्रभारीयों ने कहा कि सुरक्षा में कमी नहीं पाई गई। जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ और सुरक्षा जांच पूरी हुई, आवाजाही सामान्य हुई। स्थानीय लोगों ने आपात सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए पूर्व सूचना व वैकल्पिक प्रबंध की मांग की।