फोरलेन पर गड्डों की वजह से यातायात प्रभावित, डेंजर जोन बना शनि मंदिर के पास
Dhaar News: लेबड़-मानपुर फोरलेन की हालत लगातार खराब होती जा रही है और बड़े-बड़े गड्डों ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वाहन चालक बताते हैं कि सड़क पर वाहन चलाना अब जोखिम भरा हो गया है। कई वाहन गड्डों की वजह से खराब हो रहे हैं और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
विशेष रूप से दिग्ठान शनि मंदिर के पास बनी पुलिया के पास का क्षेत्र डेंजर जोन बन गया है। सड़क पर जगह-जगह गड्डे होने से छोटे और बड़े वाहन चालकों दोनों को खतरा बना हुआ है। वाहन चालक गड्डों से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है।
स्थानीय लोगों ने टोल हाइवे कंपनी को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो वे टोल फ्री करने और धरना देने की मांग करेंगे।
इस बारे में लेबड़-मानपुर फोरलेन के प्रबंधक ने बताया कि बारिश रुकने के बाद रोड रिपेयर का काम शुरू कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि जनता को अच्छी और सुरक्षित सड़क देने को प्राथमिकता दी जा रही है। जल्द ही पूरे फोरलेन का कायाकल्प कर दिया जाएगा ताकि गड्डों से होने वाले खतरे को समाप्त किया जा सके और यातायात सुचारू रूप से चल सके।