Movie prime

स्टेट हाइवे पर टोल वसूली जारी, सड़क पर गड्ढों से मुश्किल सफर

 

Dhaar News: बदनावर–थांदला स्टेट हाइवे-18 की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, कहीं डामर उखड़ चुका है तो कहीं किनारों पर मिट्टी ही नहीं भरी गई। खराब सड़क पर सफर करना वाहन चालकों और यात्रियों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।

इसके बावजूद खेड़ा-भैंसोला टोल प्लाजा पर वाहनों से 85 से 410 रुपए तक की वसूली हो रही है। गुजरात से आए एक यात्री ने बताया कि पूरी सड़क पर गाड़ी 40 किमी/घंटा से तेज चलाना मुश्किल है। वहीं एक ट्रक चालक का कहना है कि सड़क की हालत ऐसी है जैसे धारदार पटरियों पर वाहन चला रहे हों, लेकिन फिर भी भारी टोल देना पड़ता है।

चालकों ने शिकायत की कि जब टोल बूथ पर समस्या बताई जाती है तो कर्मचारी साफ कह देते हैं कि उनका काम केवल रसीद देना है, सड़क सुधार उनकी जिम्मेदारी नहीं है। इससे वाहन चालकों में आक्रोश बढ़ रहा है।

इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण दोपहिया और चारपहिया वाहनों से बदनावर की ओर आते हैं। पिटगारा, भेरूखलिया और अणुनगर जैसे इलाकों में सड़क बेहद जर्जर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस खस्ताहाल सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें जानें जा चुकी हैं और कई लोग घायल हुए हैं।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह मार्ग जल्द ही एनएचएआई को सौंपा जाएगा। मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अधिकारियों का कहना है कि टोल वसूली का काम प्रशासन के पास है, जबकि तकनीकी कार्य एमपीआरडीसी देखता है।