Movie prime

Dhaar News: साप्ताहिक हाट में लगेंगे टीनशेड और रंगीन पेवर्स , पेयजल के लिए रखेंगे पानी की टंकी

 

Dhaar News: नगर परिषद ने साप्ताहिक हाट बाजार की कायाकल्प की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। शुक्रवार को सीएमओ संत कुमार चौहान और नपाध्यक्ष प्रतिनिधि जयराम गावर ने कंसल्टेंट के साथ बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान इंजीनियर पंकज शर्मा और वार्ड 4 की पार्षद ज्योति तिवारी भी मौजूद रहीं। नई योजना के तहत हाट बाजार में सीमेंट कंक्रीट की बैठक व्यवस्था पर आकर्षक कोटेड टीनशेड लगाए जाएंगे। इससे दुकानों को एक नया स्वरूप मिलेगा। पूरे क्षेत्र में रंगीन पेवर्स लगाए जाएंगे। बाजार के प्रवेश द्वार पर एक गेट का निर्माण किया जाएगा।

यहां पानी की टंकी की भी व्यवस्था की जाएगी। ताकि हाट में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को पेयजल उपलब्ध हो सके। बाजार में व्यवस्था बनाए रखने के लिए नप के कर्मचारी और सफाई कर्मी तैनात रहेंगे। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। जामा मस्जिद महल के पीछे लगने वाले बाजार में दुकानदारों को सुरक्षित जगह पर दुकान लगाने की अपील की गई है। 

हाट बाजार में निर्धारित स्थानों पर लगेंगी दुकानें

नगर परिषद ने दुकानों की प्लेसमेंट का भी विस्तृत प्लान बनाया है। फल-सब्जी, फल-सब्जी, किराना, चाय-कॉफी, नाश्ता, अनाज, कपड़े, कटलरी और जूते-चप्पल की दुकानें अलग-अलग निर्धारित स्थानों पर लगेंगी। इस व्यवस्थित योजना से बाजार को एक नया और आकर्षक स्वरूप मिलेगा। जामा मस्जिद महल के पीछे लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के दौरान सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से अपील की गई कि वे सुरक्षित जगह पर दुकान लगाएं। जिससे सड़क पर यातायात बाधित नहीं हो। नगर के अन्य चौराहा पर भी वाहन चालकों को समझाइश दी गई।

प्लान तैयार कर लिया है, जल्द काम शुरू करेंगे: नपाध्यक्ष मालती गावर

नगर परिषद मांडू अध्यक्ष मालती जयराम गावर ने बताया कि पर्यटन नगरी मांडू के साप्ताहिक हाट बाजार को हम आकर्षण का केंद्र बनाएंगे। आज कंसल्टेंट के साथ हमने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। कहां क्या निर्माण कार्य करना है और कहां दुकान व्यवस्थित लगाना है। इस आधार पर यह प्लान बना है। जिसे हम मूर्ख रूप दे रहे हैं।

बाजार में मूलभूत सुविधाओं पर हमारा पहला फोकस: पार्षद ज्योति तिवारी

वार्ड 4 मांडू ज्योति तिवारी पार्षद ने कहा कि मेरे वार्ड में लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार सर्व सुविधायुक्त होगा। पिछले कई वर्षों से यहां आने वाले बाजार से जुड़े व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उसी को देखते हुए हमने इस बाजार के कायाकल्प को लेकर यह नवाचार की पहल की है जो, उनके लिए सुविधाजनक रहेगी।