Movie prime

कोद में 7.38 करोड़ की लागत से बना तीन मंजिला अस्पताल, कल होगा लोकार्पण

 

Dhaar News: ग्राम कोद और आसपास के गांवों के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यहां 7.38 करोड़ रुपये की लागत से तैयार तीन मंजिला अत्याधुनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण रविवार को होगा। इसके साथ ही कानवन में 4.26 करोड़ और बिड़वाल में 4.27 करोड़ रुपये की लागत से बने आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास भवनों का उद्घाटन भी किया जाएगा।

लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, भाजपा जिलाध्यक्ष निलेश भारती सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सुबह 11 बजे कानवन में छात्रावास का उद्घाटन होगा, इसके बाद दोपहर 12:30 बजे बिड़वाल और दोपहर 2:30 बजे कोद में अस्पताल भवन का लोकार्पण होगा। प्रशासन और कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटे हैं।

कोद के इस अस्पताल से करीब 20 गांवों की 16 हजार आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। अब इलाज के लिए लोगों को धार, बदनावर, बड़नगर या रतलाम नहीं जाना पड़ेगा। भवन का निर्माण शासकीय स्कूल की जमीन पर किया गया है। इसमें बिजली, पानी, रंग-रोगन और सभी बुनियादी काम पूरे हो चुके हैं। अस्पताल में 30 बिस्तर की व्यवस्था रहेगी। जल्द ही यहां पर्याप्त डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।

भवन को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया है। प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी। डिजिटल एक्स-रे, आधुनिक लैब और जरूरी उपकरण लगाए जाएंगे। साथ ही आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। गंभीर मरीजों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेंगे, साथ ही समय पर इलाज मिलने से जान भी बच सकेगी।

पहले कोद में सिर्फ छह बिस्तरों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र था। पूर्व मंत्री दत्तीगांव के प्रयासों से इसे 30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नत किया गया और अब नया भवन तैयार हुआ है। इससे ग्रामीणों को लंबे समय से मिल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से राहत मिलेगी।