इस बार राखी बाजार सिर्फ राजबाड़ा में, 34 दुकानों को तय जगह मिलेगी
Dhaar News: धार में रक्षाबंधन को देखते हुए नगर पालिका ने तय किया है कि इस बार राखी और पूजन सामग्री की सभी दुकानें एक ही स्थान पर लगेंगी। इसके लिए राजबाड़ा क्षेत्र चुना गया है, जहां कुल 34 दुकानों की व्यवस्था की जाएगी। हर दुकान का साइज 7 बाय 6 फीट होगा। नगर पालिका की बैठक में स्थायी दुकानदारों से सहमति ली गई और बताया गया कि सड़क पर दुकानें नहीं लगने से शहर में ट्रैफिक जाम नहीं होगा।
कुछ दुकानदारों ने आपत्ति जताई कि राजबाड़ा में वाहन पार्किंग होती है, जिससे विवाद हो सकता है। इस पर नगर पालिका ने भरोसा दिलाया कि कोई अव्यवस्था नहीं होगी और जहां-तहां दुकान लगाने वालों की सामग्री जब्त की जाएगी।
रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों पर गांधी मार्ग व जवाहर मार्ग पर जाम लग जाता है, जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। अब तक 42 लोगों ने दुकान के लिए आवेदन दिया है, लेकिन नगर पालिका ने स्पष्ट किया है कि एक परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति को ही दुकान की अनुमति दी जाएगी।