Movie prime

Dhaar News: हादसे की आशंका, सड़क पर पड़ा है पेड़

 

Dhaar News: बस स्टैंड से बड़ी चौपाटी मार्ग पर एसडीओपी कार्यालय के सामने सालों पुराना नीम का पेड़ 19 मई को तेज हवा से गिर गया था। पांच दिन बाद भी यह पेड़ सड़क किनारे पड़ा है। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। न पुलिस विभाग ने न नगर परिषद ने ध्यान दिया है। पेड़ गिरने से सड़क पर आवागमन बंद हो गया था। तब तत्काल पेड़ का आधा हिस्सा हटाकर रास्ता चालू किया था, लेकिन आधा पेड़ अब भी सड़क पर पड़ा है। इस मार्ग पर दिन-रात वाहनों की आवाजाही रहती है। यात्री बसें भी इसी रास्ते से गुजरती हैं। रात में पेड़ दिखाई नहीं देता। इससे तेज रफ्तार वाहनों के टकराने का डर बना हुआ है। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।