Movie prime

Dhaar News: अब तक नहीं लगा ट्रांसफार्मर दो साल पहले स्वीकृत हुआ, जलापूर्ति नहीं होने से गांव वाले परेशान

 

Dhaar News: ग्राम घटगारा में पीएचई विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनाई थी। लेकिन पिछले 2 साल से टंकी भरने के लिए ट्रांसफार्मर की मांग सरपंच द्वारा की जा रही है। लेकिन पीएचई विभाग ने कागजों में उलझा रखा है। 24 घंटे की लाइट नहीं मिलन से गांव की जल आपूर्ति में परेशानी हो रही है।

चार से पांच दिन में घरों तक नल से जल पहुंच पा रहा है। सरपंच खेनवार ने बताया कि योजना में पीएचई विभाग को ट्रांसफार्मर लगाना था। दो साल पहले पीएचई विभाग ने राशि जमा कर ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए वर्किंग ऑर्डर लेटर प्राप्त कर लिया था। इसके सारे दस्तावेज मेरे पास मौजूद है। लेकिन विभाग द्वारा लापरवाही करते हुए ट्रांसफार्मर अब तक नहीं लगाया है। इससे ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

सरपंच ने बताया कि 24 घंटे लाइट नहीं मिलने के कारण आम लोग परेशान है। इसको देखते हुए 1500 फीट दूर तार बिछा कर लाइट को लेकर आए हैं। हालांकि यह तार डालना बहुत रिस्की है, लेकिन लोगों की सुविधा के लिए टंकी भरना आवश्यक है। दूरी अधिक होने के कारण वोल्टेज कम मिलता है। मोटर पानी भी कम देती है।

जिससे टंकी भी नहीं भर पाती है। वहीं खेत की लाइट प्रतिदिन दिन-रात में होकर दो शिफ्ट में आती है। कई बार आंधी तूफान के कारण लाइट कई घंटों तक बंद रहती है। जिससे टंकी खाली रह जाती है। ऐसे में ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। कहा यदि 24 घंटे बिजली मिलने लग जाए तो, पानी की समस्या का समाधान हो सकता है।

वर्तमान में लाइट की समस्या के कारण चार से 5 दिन में एक बार नल दिए जा रहे हैं। गांव की आबादी करीब 3500 है। कुल 15 मोहल्ले बना रखे हैं। जिसमें सुबह चार और शाम को चार मोहल्लों में पानी की आपूर्ति की जाती है। वहीं प्रभारी एसडीओ शैलेंद्र वाकला ने कहा विभाग के नियम अनुसार योजना में जो बिजली काम स्वीकृत नहीं था। उसकी स्वीकृति के लिए वरिष्ठ कार्यालय को पत्र लिखा है। स्वीकृति मिलने पर ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा।