Movie prime

अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, वायरल और सर्दी-खांसी के मरीज ज्यादा समय तक बीमार

 

Dhaar News: मौसम में लगातार बदलाव का असर अब लोगों की सेहत पर दिखने लगा है। लोग वायरल फीवर और सर्दी-खांसी के शिकार हो रहे हैं। इसके चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बार देखा जा रहा है कि बीमार मरीजों को ठीक होने में अधिक समय लग रहा है। कई मरीज तो एक सप्ताह से ज्यादा समय में ठीक हो रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह है कि मानसून के अंत में इस तरह की बीमारियाँ अधिक होती हैं, इसलिए इस मौसम में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें।

जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल की तुलना में अधिक मरीज निजी क्लीनिकों में इलाज करा रहे हैं। बीते छह दिनों में अस्पताल में 300 से अधिक मरीज पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार इस बार सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों को ठीक होने में अधिक समय लग रहा है। मौसम में तापमान की कमी और बढ़ोतरी स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रही है।

नगर के एक बड़े निजी अस्पताल में प्रतिदिन 500 से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आ रहे हैं। मरीजों में बुखार के साथ-साथ सर्दी, खांसी और डिहाइड्रेशन के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। सीबीएमओ ने बताया कि बुखार के लक्षण सामान्य वायरल से अधिक गंभीर हैं। सिरदर्द, जोड़ों और कमर में दर्द, थकान और कमजोरी लंबे समय तक बने रहते हैं। इसका नया रूप वायरल है और इसका बुखार कई दिन तक जारी रहता है।

डॉक्टर ने बताया कि मरीज दवाई का पूरा डोज नहीं ले रहे हैं, जिससे बुखार पूरी तरह ठीक नहीं हो पा रहा। इसलिए दवाई पूरी खुराक में लें। वायरल तेजी से फैलता है, इसलिए सर्दी-जुकाम वाले मरीजों से दूरी बनाए रखें। मास्क पहनें, हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं, एसी का प्रयोग कम करें और ठंडी चीजों से बचें। मौसमी फल और सब्जियां खाएं और बाहर का फास्ट फूड कम लें।