Dhaar News: 4 महीने में बनने वाला स्विमिंग पुल का निर्माण 8 महीने बाद भी अधूरा
Dhaar News: शहर के उदय रंजन मैदान पर 2.94 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे स्विमिंग पुल का निर्माण चार माह में पूरा किया जाना था। लेकिन आठ माह बाद भी अधूरा है। जानकारी के अनुसार 17 सितंबर 2024 को इसका भूमिपूजन हुआ था। लेकिन निर्माण धीमी गति से चल रहा है।
निर्माण को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जून तक कार्य पूरा हो जाएगा। बता दे कि अभी स्विमिंग पुल की साइड वाले हिस्से में मेम्ब्रेन फिल्म लगाने का काम बाकी है। वहीं चेंजिंग रूम में भी कई कार्य बाकी है। इसी के साथ खिड़की दरवाजे लगाने सहित अन्य कार्य होने है।
पीडब्ल्यूडी विभाग की निगरानी में शहर का पहला स्विमिंग पुल बनाया जा रहा है। जिसकी लंबाई 50 मीटर व 25 मीटर चौड़ाई के साथ ही 130 मीटर गहराई है। जो तैराकी के शौकीनों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान करेगा। यहां महिला, पुरुष के लिए अलग-अलग दो चेंजिंग रूम बनाए जा रहा है। साथ ही शावर से लेकर अन्य व्यवस्था की है।
जून में होगा काम पूरा
स्विमिंग पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 80 से 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका। स्विमिंग पुल के साइड वाले हिस्से में मेम्ब्रेन फिल्म लगाने का काम बाकी है। वहीं चेंजिंग रूम में कुछ काम बाकी है जिसे जून में पूरा कर लिया जाएगा।
- भास्कर मालवीय, -एसडीओ पीडब्ल्यूडी विभाग धार