Movie prime

लॉ कॉलेज भवन का निर्माण अधूरा, अतिरिक्त बजट न मिलने से काम रुका

 

Dhaar News: शहर में लॉ की पढ़ाई बेहतर ढंग से कराने के लिए नया लॉ कॉलेज भवन बनाया जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर का निर्माण पूरा हो गया है, लेकिन इसके ऊपर 6 क्लासरूम और एक मूट कोर्ट का निर्माण अधूरा है। अतिरिक्त बजट नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया है। अब जितना भवन बन चुका है, उसे ही हैंडओवर करने की तैयारी की जा रही है।

लॉ कॉलेज भवन का निर्माण जनवरी 2024 में शुरू हुआ था और इसे 30 सितंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य था। हालांकि, अभी भी रंगाई-पुताई, फर्श की फिनिशिंग और बाउंड्रीवॉल का काम बाकी है। अधिकारियों ने बताया कि भवन का बाहरी हिस्सा अभी अधूरा है और फिनिशिंग अक्टूबर तक पूरी कर दी जाएगी।

निर्माण के लिए तय प्रारंभिक बजट 14 करोड़ रुपये था, लेकिन शासन से केवल 9.36 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई। इसी बजट में ग्राउंड फ्लोर का निर्माण किया गया। बिलो रेट के कारण कुछ राशि बची और उसके चलते प्रथम मंजिल पर भी आंशिक निर्माण किया गया। प्रथम मंजिल पर प्रस्तावित 6 क्लासरूम और मूट कोर्ट का निर्माण अधूरा है, क्योंकि अतिरिक्त बजट अब तक नहीं मिला।

अधूरी पहली मंजिल पर कॉलम के सरिए काटकर काम रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बाउंड्रीवॉल का काम भी शुरू नहीं हो पाया है। भवन का बाहरी हिस्सा रंगाई और फर्श की फिनिशिंग के बिना है, लेकिन अक्टूबर तक इन कार्यों को पूरा करने की योजना है।

वर्तमान स्थिति में, पीआईयू द्वारा जल्द ही उपलब्ध राशि में भवन को हैंडओवर करने की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि जितना भवन निर्माण हो गया है, वही अक्टूबर तक तैयार करके कॉलेज को सौंपा जाएगा।

लॉ कॉलेज के इस अधूरे निर्माण के कारण विद्यार्थियों को पूर्ण सुविधाओं के साथ पढ़ाई शुरू करने में कुछ समय और लग सकता है। निर्माण कार्य में देरी का मुख्य कारण बजट की कमी बताई जा रही है।