दो साल पहले हुआ टेंडर, अमृत 2.0 योजना अब भी अधर में लटकी
Dhaar News: धार में अमृत 2.0 योजना की शुरुआत दो साल पहले नगर पालिका ने की थी, लेकिन अब तक इसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है। योजना के तहत 45 करोड़ रुपए से इंटेकवेल, फिल्टर प्लांट, टंकियों का निर्माण, पाइपलाइन विस्तार और ग्रीन स्पेस गार्डन का काम होना था। हालांकि, अब तक ज़्यादातर काम या तो शुरू ही नहीं हुआ या फिर अधूरा पड़ा है।
2024 में तीसरे घटक के तहत रामा तलाई पर गार्डन बनाने का कार्य शुरू किया गया था, जिसे एक साल में पूरा करने का दावा किया गया। लेकिन यहां अब तक 50% काम भी नहीं हो पाया है। पेयजल के लिए नटनागय तालाब पर इंटेकवेल का कार्य भी बीच में रोक दिया गया। फिल्टर प्लांट के लिए दो माह से सिर्फ भूमि समतलीकरण की बात कही जा रही है, लेकिन जमीन पर कोई प्रगति नजर नहीं आ रही।
रामा तलाई पर गार्डन के लिए 1 करोड़ 43 लाख की लागत से काम होना है, लेकिन पिचिंग का काम ही अधूरा है। पाथवे, गार्डन की लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था जैसी कोई भी चीज़ शुरू नहीं हो सकी है।नगर पालिका का कहना है कि ठेकेदार को भुगतान नहीं हुआ है, जिससे काम रुका हुआ है। वहीं इंजीनियर राकेश बेनल का कहना है कि गार्डन और फिल्टर प्लांट के काम को अब तेजी से कराया जाएगा।
हकीकत यह है कि अमृत 2.0 का ज़्यादातर हिस्सा अभी भी सिर्फ कागजों तक सीमित है और शहरवासी अब तक इससे मिलने वाली सुविधाओं से वंचित हैं।