छात्र मेहनत से करें पढ़ाई, सरकारी योजनाओं से पाएं आगे बढ़ने का मौका
Dhaar News: उत्कृष्ट विद्यालय सोंडवा में मुख्यमंत्री निशुल्क लैपटॉप वितरण योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी बच्चों और जनप्रतिनिधियों द्वारा देखा गया।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान ने बताया कि वर्ष 2003 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, साइकिल, गणवेश, छात्रवृत्ति, आवास सहायता, लैपटॉप और स्कूटी जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। उनका उद्देश्य है कि हर बच्चा शिक्षित हो और आगे बढ़े।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह ने बताया कि आलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान के प्रयासों से सोंडवा को आईटीआई कॉलेज जैसी कई सौगातें मिली हैं। विद्यार्थियों की मेहनत का ही परिणाम है कि उन्हें यह लैपटॉप मिला है। उन्होंने अन्य छात्रों को भी पढ़ाई में मेहनत कर योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी।कार्यक्रम में विद्यार्थियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया और सभी को लैपटॉप की राशि के चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह भयड़िया, सोंडवा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी और आलीराजपुर मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी भी उपस्थित रहे।