जिले में विद्यार्थियों को गुड टच-बैड टच और जीवन कौशल की दी जानकारी
Dhaar News: डही के शासकीय सांदीपनि विद्यालय में इस वर्ष से सक्षम कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। पहले यह कार्यक्रम केवल माध्यमिक विद्यालयों में चलता था, लेकिन अब जनजातीय कार्य विभाग ने इसे विद्यार्थियों के जीवन कौशल बढ़ाने के उद्देश्य से लागू किया है। हाल ही में विद्यालय में इस कार्यक्रम के लिए शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
शुक्रवार को प्राचार्य अरुण कुशवाह के मार्गदर्शन में रोजगार, शिक्षा और जीवन कौशल से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की गईं। ‘कोमल’ फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई, जिससे वे अपने सुरक्षा अधिकारों को समझ सकें। इसके अलावा ‘मकड़ी का जाल’ और ‘आग का दरिया’ जैसी गतिविधियों के जरिए बच्चों में आपसी सहयोग, समस्या समाधान और निर्णय लेने की क्षमता विकसित की गई।
कार्यक्रम में ब्लॉक मैनेजर संध्या राजपुरोहित, विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर नंदू भोई, विद्यालय स्तरीय मास्टर ट्रेनर कुंतीलाल डामरे, प्रकाश डोडवे, शिक्षक सचिन एस्के, आनंद कुमार ओझा, नागेंद्र सिंह कुश्तवार, विजेंद्र सिंह डावर और शर्मिला भिड़े मौजूद रहे। ब्लॉक मैनेजर ने बताया कि कक्षा 11वीं और 12वीं के शिक्षकों को रोजगार शिक्षा, करियर जागरूकता, वित्तीय साक्षरता, जेंडर संवेदनशीलता और बाल संरक्षण पर प्रशिक्षण दिया गया है।
इस वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 17 सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक बल्कि जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण कौशल भी सिखाए जाएंगे। इससे छात्रों में आत्मविश्वास और भविष्य की तैयारी को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।