Movie prime

सड़क सुरक्षा अभियान में विद्यार्थियों ने चित्रों से दिया जागरूकता का संदेश

 

Dhaar News: आलीराजपुर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों और आम जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। यह अभियान पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन में आयोजित हुआ और इसमें कई शैक्षणिक गतिविधियां शामिल की गईं।

अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम समझाए गए। बच्चों को ऑडियो-विजुअल प्रजेंटेशन, शॉर्ट फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक संकेतों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चित्र बनाए। विषयों में लापरवाही से ड्राइविंग, हेलमेट का महत्व और सुरक्षित सड़क व्यवहार जैसे मुद्दे शामिल थे। प्रतियोगिता में चयनित श्रेष्ठ चित्रों को एक विशेष कैलेंडर में प्रकाशित किया गया, जो आम लोगों को जागरूक करने का माध्यम बना।

11 जुलाई को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित सम्मान समारोह में विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसपी राजेश व्यास और एएसपी प्रदीप पटेल उपस्थित रहे। एसपी ने बच्चों से यातायात नियमों पर चर्चा की और कहा कि बचपन से यदि नियमों की समझ हो तो सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है।