Movie prime

Dhaar News: सागर तालाब के जल आवक के रास्तों की मिट्टी और पत्थर जेसीबी से हटाए

 

Dhaar News: शुक्रवार को नगर परिषद ने सागर तालाब की जल आवक के रास्तों को जेसीबी से साफ किया। यह कार्रवाई नलजल योजना से जुड़े पांच किलोमीटर क्षेत्र में की गई। बारिश से पहले तालाब पूरी तरह भर सके। इसके लिए मीराबाई की जिरात क्षेत्र में बंद पड़े नालों से मिट्टी और पत्थर हटाए। इस दौरान नगर परिषद के सीएमओ संत कुमार चौहान, अध्यक्ष प्रतिनिधि जयराम गावर, कई वार्डों के पार्षद, राजस्व निरीक्षक और परिषद का पूरा अमला मौजूद रहा। जेसीबी से तालाब में पानी लाने वाले रास्तों को खोला गया। मांडू कभी 23 तालाबों की सुंदरता के लिए जाना जाता था। अब प्रदूषण, अनियमित बारिश और अवैध सिंचाई से तालाब सूखने लगे हैं। आवक-जावक के रास्तों पर अतिक्रमण भी बढ़ा है। इससे पर्यटन पर असर पड़ा है। इसी को देखते हुए नगर परिषद ने सख्ती दिखाई है।

नपाध्यक्ष मालती जयराम गावर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सागर तालाब सहित पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जाए। तालाबों के रखरखाव और सौंदर्याकरण के लिए शासन स्तर तक प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि तालाबों से दोबारा अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। नगरवासियों से अपील की कि वे सरकारी तालाबों की देखरेख करें और अतिक्रमण न होने दें। सीएमओ चौहान ने कहा कि तालाब क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा। भविष्य में तालाब क्षेत्र में कोई भी अतिक्रमण करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।