Movie prime

Dhaar News: धार जिले में  263 पेटी शराब की तस्करी: ट्रक में प्लास्टिक की बोरियों में छुपाकर चल रहा था खेल

 

Dhaar News: शहर के धार फाटा के पास नौगांव पुलिस ने प्लास्टिक दानों की बोरी में छुपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब पकड़ी है। ट्रक में 263 पेटी बीयर और अवैध शराब थी। जिसे इंदौर से झाबुआ ले जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है।

नौगांव थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक में छुपाकर अवैध रूप से शराब ले जा रहे हैं। इसके बाद जेतपुरा में धार फाटे पर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाकर ट्रक को रोककर देखा तो उसमें प्लास्टिक दानों की बोरियां नजर आईं। अंदर देखा तो उसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई थी। पुलिस ने वाहन को जब्त किया।

ट्रक के अंदर ये 200 पेटी बीयर और 63 पेटी व्हिस्की रखी हुई थी। वाहन इंदौर से झाबुआ की ओर जा रहा था। चालक विदिशा का रहने वाले गणेशराम शाक्य है। उससे शराब परिवहन के लिए दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। वाहन और शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सप्लाई करने वालों की तलाश की जा रही है।